Search

देवघर : आलू की बोरियों में की जा रही शराब तस्करी

Deoghar : जिले में शराब तस्करी के नए तरीके ईजाद किए गए हैं. शराब तस्कर आलू की बोरियों में शराब की तस्करी कर रहे हैं. सारवा रोड के बलिया चौकी के पास सड़क किनारे आलू की बोरियों में शराब की बोतलें पाई गई. स्थानीय लोगों के अनुसार चार पहिया वाहन में आलू की बोरियां लोड थी, उन्हीं बोरियों में शराब छुपा कर ले जाया जा रहा था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 21 दिसंबर को पुलिस को दी. कुंडा पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी बोरियां जब्त कर ली. आलू की बोरियों में छुपा रखा था शराब स्थानीय लोगों के मुताबिक बलिया चौकी के पास वाहन पलट गई. उसमें रखी बोरियां सड़क पर गिर पड़ी. उन्हीं बोरियों में शराब की बोतलें रखी गई थी. शराब कहां से और किसने लोड किया था, इसे कहां ले जाया जा रहा था? इन सभी बातों की जांच पुलिस कर रही है. यह भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=204525&action=edit">देवघर

: यातायात पुलिस ने बाइक सवार को पीटा, वीडियो वायरल  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp