Deoghar : मधुपुर प्रखंड झामुमो का सदस्यता अभियान जोरों पर चल रहा है. प्रखंड कार्यालय में बुधवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें जिला संचालन समिति प्रमुख संजय शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि जिन कार्यकर्ताओं ने 100-100 नए सदस्य बनाए हैं, उन्हें पार्टी का सक्रिय सदस्य बनाया जा रहा है. इससे पूर्व नगर अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन व प्रखंड अध्यक्ष साकीर अंसारी ने जिला संचालन समिति प्रमुख संजय शर्मा स्वागत किया. बैठक में दिनेश्वर किस्कू, संजय शर्मा, गंगा दास, अख्तर हुसैन, आबुतालिब अंसारी, अमित कुमार चंद्रवंशी, मो. ताज, रजनी मुर्मू आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : 100">https://lagatar.in/transfer-of-more-than-100-judicial-officers-notification-issued/">100
से ज्यादा न्यायिक पदाधिकारियों का ट्रांसफर, अधिसूचना जारी
देवघर : मधुपुर प्रखंड झामुमो ने चलाया सदस्यता अभियान

Leave a Comment