Deoghar : झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने देवघर सर्किट हाउस में ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य विभाग व पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित लंबित कामों में तेजी लाते हुए उन्हें जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि पीपुल्स फ्रेंडली बनकर आम जानता से जुड़े कार्यों पर विशेष ध्यान दें. लोगों की समस्याओं का समाधान करें. ख्याल रखें कि किसी को बेवजह प्रखंड कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े. प्रखंड सरकार का चेहरा है, इसलिए प्रखंडों को सशक्त करें. उन्होंने पंचायत सचिवालयों को सशक्त व सुविधा संपन्न बनाने का निर्देश दिया. ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान पंचायत स्तर पर ही हो सके और उन्हें प्रखंडों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. कहा कि इस दिशा में अधिकारी काम शुरू कर दें.
पीएम देशभर की महिलाओं के लिए लाएं मंईयां सम्मान योजना
देवघर सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के बाद मंत्री दीपिका ने भाजपाइयों को सलाह दे डाली. कहा कि भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. भाजपाइयों से कहा कि आप लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहें कि देशभर की महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना लाकर महिलाओं को लाभ पहुंचाएं. इंडिया गठबंधन ने जो वादा राज्य की जनता से किया है, उसे अवश्य पूरा करेगी.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : जनता ने दुबारा मौका दिया, अब राज्य का करेंगे समग्र विकास- हेमंत सोरेन
Leave a Reply