Search

देवघर : सेंट्रल स्कूल में राखी बनाओ व मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता

Deoghar : सेंट्रल स्कूल में राखी बनाओ व मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन 10 अगस्त को किया गया. राखी बनाओ प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने हुनर दिखाए. बाजार से आवश्यक सामग्री खरीदकर आकर्षक राखी बनाए. मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता में बच्चियों ने अपने सहपाठी की हथेली पर मेंहदी रचाई. कुछ बच्चियों ने अपने हाथ में ही मेंहदी रचाई. स्कूल के प्राचार्य सुबोध झा ने कहा कि बच्चों का दिमाग सृजनशील होता है. सही समय पर सही मार्गदर्शन देकर बच्चों में छुपी सृजनात्मक प्रतिभा को उभारा जा सकता है. पाठ्यक्रम की तैयारी के साथ-साथ बच्चों को सृजनात्मक शिक्षा भी देनी चाहिए. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राधा यादव, आकांक्षा वाजपेयी, नीलू वर्णवाल, निधि दूबे समेत अन्य शामिल थीं. प्रतियोगिता के परिणाम निम्न है- राखी बनाओ (सीनियर वर्ग)- प्रथम– अर्पिता दुबे व मिस्टी सोरेन द्वितीय– खुशनुमा, सायमा व पलक प्रिया. तृतीय– सिमरन खातून व आयुष कुमार. राखी बनाओ (कनीय वर्ग)- प्रथम– रूपम भारती व बंधन केसरी. द्वितीय– आराध्या व इक्षा. तृतीय– अंशुमान, दृष्टि व गुनगुन रानी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=384189&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : मंदिर प्रांगण में बने शीघ्र दर्शनम होल्डिंग प्वाइंट का एसडीएम ने किया उद्घाटन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp