Search

देवघर : मार्गोमुंडा प्रखंड में हर्षोल्लास से मनी सरस्वती पूजा

Deoghar : मार्गोमुंडा प्रखंड क्षेत्र में बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा हर्षोल्लास से मनाया गया. विद्यालयों और चौक-चौराहों पर छोटे-बड़े पंडालों का निर्माण कर मां सरस्वती की पूजा की गई. मार्गोमुंडा चौक पर बाबा युवा क्लब ने पूजा का आयोजन किया. पंडाल की सजावाट आकर्षक थी. वैदिक मंत्रोच्चारण कर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई. भाजपा नेता गंगा नारायण सिंह मार्गोमुंडा पूजा पंडाल पहुंचकर दर्शन किया. उनके साथ भाजपा प्रखंड अध्यक्ष गुलाब मंडल समेत पार्टी कार्यकर्ता भी थे. सरस्वती शिशु मंदिर पीपल चौक, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय समेत महजोरी, पिपरा, पट्टाजोरी, केंदुआटांड़ा, खमरबाद, डेलीपाथर, सुगापहाड़ी, एकद्वारा, द्वारपहरी समेत अन्य जगहों में भी सरस्वती पूजा आयोजन के समाचार हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=536810&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : बसंत पंचमी पर बाबा भोलेनाथ का होगा तिलक, मिथिलांचल से पहुंचे तिलकहरुए [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp