Search

देवघर : विभिन्न मुहल्लों व बूथों पर सुनी गई पीएम मोदी के मन की बात

Deoghar : 28 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात विभिन्न मुहल्लों और बीजेपी बूथों पर आम लोगों समेत पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुनी. बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष राकेश नरौने सुग्गा ने बताया कि पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि युवाओं ने आजादी के अमृत महोत्सव को उत्साह के साथ सेलिब्रेट किया. इस अवसर पर युवाओं को चेतना की अनुभूति हुई. देश के लिए कुछ करने का जज्बा हो तथा आने वाली पीढ़ियों की चिंता हो तो सामर्थ्य भी आता है और संकल्प भी नेक बन जाता है. सभी एक ही भावना में बहते दिखाई देते हैं. स्वच्छता अभियान औऱ कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में भी देश की भावना को देखा गया. तिरंगे की बात आई तो देशवासी एक साथ नजर आए. पीएम ने युवाओं से अमृत सरोवर अभियान में हिस्सा लेने, जल संरक्षण अभियान को आगे बढ़ाने और कुपोषण से लड़ने के अभियान में शामिल होने की अपील की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सामाजिक जागरूकता इस लड़ाई का एक महत्वपूर्ण पहलू है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने युवाओं से स्वराज धारावाहिक दूरदर्शन पर देखने का आग्रह किया. इस धारावाहिक में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर प्रकाश डाला गया है. देश की युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता आंदोलन के गुमनाम नायकों से परिचित कराने की धारावाहिक के रूप में यह एक पहल है. मन की बात सुनने वालों में प्रज्ञा झा, सुनीता सिंह, रवि तिवारी, पंकज सिंह भदौरिया, अधीरचंद्र भैया, रूपा केसरी, डॉ. राजीव रंजन सिंह, जूनियर बाबुलाल मरांडी, चंद्रशेखर खवाड़े, विजया सिंह, संध्या कुमारी, मल्लिका झा, लक्ष्मी झा, अलका सोनी, बिंदु पाठक, अतुल सिंह समेत पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=396763&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : झोलाछाप डॉक्टरों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp