Deoghar : जसीडीह के खिरनी मैदान में झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय शर्मा की अध्यक्षता में 27 मार्च को चलाए गए सदस्यता अभियान में कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण करने वालों में महिला-पुरुष दोनों हैं. नए सदस्यों को जिलाध्यक्ष व पार्टी के अन्य पदाधिकारी ने माला पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए नए सदस्य बनाए जा रहे हैं. सदस्यता अभियान आगे भी जारी रखा जाएगा.
पार्टी में शामिल कुछ नए सदस्यों के नाम ये हैं- उमेश कुमार अग्रवाल, कमरुद्दीन अंसारी, उस्मान मियां, कुमारी अंशुमाला, उस्मान मियां, राजेश अग्रवाल, अरुणा देवी, प्रमिला देवी, भगवती देवी, अंजनी देवी, धर्मेश कुमार शर्मा, छोटू शर्मा.
सदस्यता अभियान का संचालन प्रखंड अध्यक्ष विपिन यादव ने किया. मौके पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सरोज सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज दास, महानगर अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, सचिव अंग्रेज दास, संयुक्त सचिव प्रदीप चौधरी, राहूल चंद्रवंशी, नंद किशोर दास, संतोष सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : देवघर : 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती
[wpse_comments_template]