Search

देवघर : आकर्षक राखियों से सजा बाजार

Deoghar : देवघर में राखी का बाजार सजकर तैयार है. रंग-बिरंगी राखियां लोगों का ध्यान अपनी ओर खीच रही है. इस बार ज्यादातर मिकी माउस, भगवान जगन्नाथ और दुर्गा माता की फोटो लगे राखियों की बिक्री हो रही है. दुकानदार महेंद्र ने बताया कि इस बार राखियों की अच्छी बिक्री है. दो साल लगातार कोरोना महामारी के कारण बिक्री प्रभावित रहा. इस बार वह स्थिति नहीं है. दुकान किस्म-किस्म के राखियों से भरा पड़ा है. खरीदार पसंद के आधार पर राखियां खरीद रहे हैं. पांच रुपये से लेकर एक सौ रुपये तक की राखियों की बिक्री हो रही है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=384189&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : मंदिर प्रांगण में बने शीघ्र दर्शनम होल्डिंग प्वाइंट का एसडीएम ने किया उद्घाटन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp