Search

देवघर :  शादीशुदा युवक ने गमछा के सहारे फांसी लगाकर की आत्महत्या

Deoghar : देवघर https://www.jagran.com/jharkhand/deoghar-youth-attempt-suicide-in-madhupur-deoghar-20518248.html">

style="color: #ff0000;">(Deoghar)
- नगर थाना क्षेत्र के साकेत बिहार निवासी एक शादीशुदा युवक ने गमछा के सहारे पंखे से लटककर 28 मई की रात खुदकुशी की. मृतक सदानंद राय बिहार के लखीसराय जिले का निवासी था तथा एचडीएफसी बैंक के फायनेंस डिपार्टमेंट में कार्यरत था. साकेत विहार में वह अपनी पत्नी और भैया-भाभी के साथ रहता था. 9 मई को उसने बैंक की नौकरी छोड़ दी. उसे नई नौकरी की तलाश थी. नौकरी नहीं मिलने से मानसिक तनाव में था. मृतक 28 मई की शाम घर के छत पर अपने भतीजे के साथ बैठा था. कुछ देर बाद छत से नीचे उतरकर अपने रूम में गया. रात 9 बजे पत्नी सरोजिनी कुमारी खाना लेकर कमरे में गई तो पंखे">https://www.bhaskar.com/jharkhand/jamtara/news/woman-commits-suicide-by-hanging-063630-5759857.html">पंखे

से लटकता उसका शव दिखा. वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी. चिल्लाहट सुनकर अगल-बगल के लोग कमरे में आए. आनन-फानन में शव को पंखे से उतारकर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां जांचने के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बैद्यनाथधाम ओपी ने मृतक के परिजनों का बयान लिया है. नगर थाना पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=319617&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : मासिक धर्म के प्रति नकारात्मक सोच त्‍यागें युवतियां : डीसी [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp