देवघर : अलकतरा गोदाम में भीषण विस्फोट, एक की मौत
Deoghar : एक अलकतरा गोदाम में 16 दिसम्बर को भयानक ब्लास्ट हो गया. मामला रिखिया थाना के आम गाछी का है. देवघर एसपी ने बताया कि निजी अलकतरा गोदाम में वेल्डिंग के दौरान घटना हुई, जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं 1 व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है कि, यह घटना आखिर कैसे हुई और अलकतरा जो बनाया जा रहा था, वह निजी है या सरकारी. घटनास्थल पर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने के लिए मौजूद है. सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचा दिया गया है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment