Deoghar : देवघर जिले के जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया के समीप बदलाडीह गांव से सटे इलाके में मंगलवार की दोपहर झाड़ियों में अचानक आग लग गयी. तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली और बड़े इलाके को चपेट में ले लिया. आग की लपटें देख वहां अफरा-तफरी मच गई. खतरे को भांपते हुए पास के संथालडीह व बदलाडीह गांव को खाली कराया गया. बताया गया कि इलाके से गुजर रहे तार तेज हवा के कारण आपस में सट गए. स्पार्क से चिंगारी से झाड़ियों में आग लग गयी और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आग ने तेल कंपनी के डिपो से करीब 500 मीटर दूर स्थित पार्किंग एरिया में रखे एचडीपी पाइप व फाइबर तार को भी अपनी चपेट में ले लिया. पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया. धुएं का गुब्बार देवघर शहर से भी दिख रहा था. डिपो कर्मियों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम तीन दमकल गाड़ियों के साथ पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. शाम करीब सवा छह बजे तक आग को पूरी तरह बुझा दिया गया. इससे बड़ी अनहोनी टल गयी. आग में कोकरीबांक की मुखिया सरस्वती मुर्मू का बैठकखाना जल गया. वहीं रामसोल सोरेन का एस्बेस्टस का कमरा सहित आंगन में रखा पुआल सहित अन्य जल गये. एसडीओ रवि कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, बीडीओ देवानंद राम, सीओ अनिल कुमार समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची थी. यह भी पढ़ें : परिसीमन">https://lagatar.in/opposition-and-parties-at-loggerheads-in-the-house-on-the-issue-of-delimitation/">परिसीमन
के मुद्दे पर सदन में आपस में उलझे पक्ष-विपक्ष
देवघर : जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में लगी भीषण आग, दो गांव खाली कराए गए

Leave a Comment