Deoghar : देवघर जिले के मधुपुर अनुमंडल में जैक बोर्ड की मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है. अनुमंडल क्षेत्र में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी. मधुपुर अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को परीक्षा को लेकर एसडीओ राजीव कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ बैठक हुई. एसडीओ ने केंद्रों पर निष्पक्ष परीक्षा कराने व विधि-व्यवस्था को लेकर केंद्राधीक्षकों व दंडाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. कहा कि स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष व कदाचार मुक्त परीक्षा कराना सभी की जिम्मेदारी है. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने व उनकी मॉनिटरिंग करने, परीक्षार्थियों के लिए पानी, कमरे में पर्याप्त रोशनी, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें : झरिया में रैयतों व आउटसोर्सिंग समर्थकों में झड़प, थानेदार सहित 6 घायल, दर्जनों वाहन फूंके