- बाबा धाम से शुरू किया जनसंपर्क अभियान
- पंडा समाज के लोगों से की मुलाकात, वोट देने की अपील
Deoghar : देवघर नगर निगम चुनाव 2026 में बतौर महापौर प्रत्याशी खरे समाज सेवी सूरज झा ने बाबा मंदिर में पुरोहितों के साथ रुद्राभिषेक किया. इसके बाद उन्होंने बाबा बैद्यनाथ के गर्भ गृह में जाकर जल अर्पित किया और जीत हासिल करने का आशीर्वाद प्राप्त किया.
सूरज झा ने बाबा नगरी से ही अपने चुनावी शंखनाद को अमली जामा पहनना शुरू कर दिया. बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद मिलने के बाद महापौर प्रत्याशी सूरज झा और उनकी पत्नी एक साथ बाबा मंदिर में रहने वाले पंडा समाज के लोगों से एक-एक कर मुलाकात की और अपने पक्ष में समर्थन देने की अपील की.
सूरज झा ने बात करते हुए कहा कि मैंने जो समाज के लिए किया, वह एक निस्वार्थ सेवा थी. इतने दिनों की सेवा का फल मांगने के लिए हम चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह एक स्वच्छ, सुंदर और जुझारू लोगों को अपना प्रतिनिधि बनाएं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment