Search

देवघर : मंत्री हफीजुल हसन ने कुमरगड़िया-कोगड़ो पथ का किया शिलान्यास

Deoghar : 4 फरवरी को सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने 95 लाख 66 हजार की लागत से मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के कुमरगड़िया-कोगड़ो पथ का शिलान्यास किया. इस सड़क की लंबाई 5.35 किलोमीटर है. इस दौरान मंत्री ने प्रखंड परिसर में पौधारोपण भी किया. इसके अलावा उन्होंने मधुपुर प्रखंड परिसर में अलग-अलग तीन नवनिर्मित पीसीसी सड़क का भी शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मधुपुर प्रखंड परिसर में बारिश के दिनों में जलजमाव होता है. जिस कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. लोगों की समस्याओं को देखते हुए बीडीओ परिसर में पीसीसी पथ का शिलान्यास किया गया है. कांग्रेस-झामुमो गठबंधन की सरकार में राज्य का चौमुखी विकास उन्होंने कहा कि कांग्रेस-झामुमो गठबंधन की सरकार में राज्य का चौमुखी विकास हो रहा है. मधुपुर विधानसभा क्षेत्र को मॉडल विधानसभा के रूप में विकसित करने का उनका सपना चुनाव के समय से है, इसके लिए प्रयास जारी है. हेमंत सोरेन की सरकार आम जनता की सरकार है. पूरे भारतवर्ष में एकमात्र झारखंड वैसा राज्य है जहां आपके अधिकार- आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मकसद जनता की समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान करना था. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार भुवानिया, बीडीओ राजीव कुमार सिंह, अंचलाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा, प्रखंड प्रधान कार्यकारिणी बबीता देवी, जिला परिषद् सदस्य दिनेश्वर किस्कू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष शाकिर अंसारी, प्रकाश मंडल, मुखिया सुशील कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, फिरोज खान, शमीम अंसारी, अशोक राजहंस समेत अन्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=233502&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : महिलाएं व युवतियां बना रही हैं मां शारदा की प्रतिमा [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp