Search

देवघर : मंत्री हाफिजूल ने शौचालय व स्नान घर का किया उद्घाटन

कांवरियों की सेवा को मारवाड़ी कांवर संघ ने कराया है निर्माण  
Deoghar : मारवाड़ी कांवर संघ के नवनिर्मित शौचालय और नये स्नान घर का उद्घाटन झारखण्ड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाफिजूल अंसारी ने किया. यह शौचालय और स्नान घर शिव भक्तों के लिए बिलकुल नि:शुल्क है. मौक पर संस्था के महामंत्री नाथमाल अग्रवाल ने बताया की भवन में निशुल्क ठहराव के लिए पूरे बरामदे को भक्तों के हवाले कर दिया गया है. यहां दस पंखे लगे हैं. यहां शौचालय, पीने का शुद्ध पानी और नहाने का पानी बिलकुल मुफ्त है. कांवर संघ परिवार इनके अलावा निशुल्क चिकित्सालय चलाती है. संघ की ओर से जरुरतमंद कांवरियों को उनके घर तक पहुंचने के लिए आर्थिक सहयोग भी उपलब्ध कराया जाता हैँ. इस मौके पर सतीश जैन, संजय बंका, दीनानाथ शर्मा, सुरेश शर्मा, गोपाल शर्मा, जय प्रकाश मिश्रा, अनुज झा मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=692426&action=edit">यह

भी पढ़ें: देवघर : बाबा मंदिर में बढ़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp