Deoghar : भारत मुक्ति मोर्चा व राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बुधवार को देवघर समाहरणालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल मोर्चा के सदस्यों ने केंद्र सरकार द्वारा संसद में पास कराए गए वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में जमकर नारेबाजी की. कहा कि अगर सरकार ने यह बिल वापस नहीं लिया, तो देवघर सहित पूरे देश में जोरदार आंदोलन किया जाएगा. मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के लोगों ने 12 अप्रैल को पूरे देश में विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है. मोर्चा भी इस प्रदर्शन का समर्थन करेगा. सदस्यों ने इसके साथ ही सरकार से पूरे देश में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की. मोर्चा ने देश के विभिन्न राज्यों के सभी मुस्लिम सांसदों व विधायकों से 12 अप्रैल को प्रस्तावित विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की. यह भी पढ़ें : हेमंत">https://lagatar.in/hemant-cabinet-is-feeling-proud-in-taking-negative-decisions-babulal/">हेमंत
कैबिनेट नकारात्मक निर्णय लेने में गौरव महसूस कर रहीः बाबूलाल

देवघर : वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मोर्चा ने किया समाहरणालय समक्ष प्रदर्शन
