Search

MPFC दुमका को हरा YBC रामगढ़ तीसरी बार बना चैंपियन

Dumka : आदिवासी क्लब काठीकुंड की ओर से आयोजित दामिन ए कोह फुटबॉल चैंपियनशिप का लगातार तीसरी बार विजेता वाईबीसी रामगढ़ की टीम बनी है. फाइनल बुकाबले में उसने एमपीएफसी दुमका को एक गोल से हराकर खिताब अपने नाम किया. मैच में पहले हाफ तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. दूसरे हाफ में वाईबीसी के खिलाड़ी लुखीराम बेसरा ने गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिला दी. मुख्य अतिथि दुमका सांसद नलिन सोरेन ने विजेता टीम को ट्रॉफी व डेढ़ लाख रुपए का इनाम देकर पुरस्कृत किया. वहीं, उपविजेता टीम को जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने ट्रॉफी व एक लाख रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही केकेआर एफसी शिकारीपाड़ा की टीम व चौथे स्थान पर रही अजय स्टार नकटी की टीम को 25-25 हजार रुपए दकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में आदिवासी क्लब के अध्यक्ष विमल सोरेन, सचिव रोशन मुर्मू, कोषाध्यक्ष मानवेल मुर्मू,संयोजक बालकिशोर मरांडी, सिमोन टुडू, जीवनेश सोरेन आदि की अहम भूमिका रही. यह भी पढ़ें : लातेहार:">https://lagatar.in/direct-collision-between-car-and-bike-two-youth-died/">लातेहार:

कार और बाइक में टक्कर, दो युवकों की मौत
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp