Deoghar : देवघर के नगर आयुक्त ने सोमवार को वार्ड संख्या 18 में शिवगंगा के समीप स्थित श्मशान घाट का निरीक्षण किया. उनके साथ सहायक अभियंता पारस कुमार व कनीय अभियंता सुमन कुमार भी थे. नगर आयुक्त ने श्मशान घाट परिसर की स्वच्छता, जल निकासी, प्रकाश व्यवस्था व आधारभूत संरचना की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया. संबंधित तकनीकी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां-जहां सुधार की आवश्यकता है, वहां तत्काल कार्य आरंभ करें. श्मशान घाट जैसी सार्वजनिक उपयोग की जगहों पर स्वच्छता व जरूरी सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दें.
नगर आयुक्त ने कहा कि आने वाले दिनों में नगर निगम इस स्थल का सौंदर्यीकरण कराएगा ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके. उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं. लोगों से अपील की कि श्मशान घाट व आसपास स्वच्छता बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment