Deoghar : देवघर में नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. चुनाव में सुरक्षा व्यस्था को लेकर एसपी सौरभ कुमार ने बुधवार को जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. कहा कि पुलिस प्रशासन का मुख्य लक्ष्य मतदाताओं को सुरक्षित व भयमुक्त वातावरण प्रदान करना है.
एसपी ने कहा कि जिले के सभी मतदान केंद्रों विशेषकर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी. चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अवैध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि मतदान से पहले भी संवेदनशील इलाकों में प्रभावी गश्त और फ्लैग मार्च किया जाएगा ताकि कानून व्यवस्था कायम रहे. मतदान के दौरान आम वोटरों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए बूथों के आसपास व्यवस्थित ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान लागू किया जाएगा.
SP ने सभी एसडीपीओ, थाना प्रभारियों व चुनाव कोषांग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि पूरी तरह सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि लोकतंत्र महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. भ्रामक सूचनाओं व अफवाहों पर ध्यान न दें. संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने को दें.
SP ने सभी एसडीपीओ, थाना प्रभारियों व चुनाव कोषांग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि पूरी तरह सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि लोकतंत्र महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. भ्रामक सूचनाओं व अफवाहों पर ध्यान न दें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment