Search

देवघर : स्वच्छता का पालन करने वाले पूजा पंडालों को नगर निगम करेगा पुरस्कृत

Deoghaer : दुर्गा पूजा में स्वच्छता का पालने करने वाले पूजा पंडालों को पुरस्कृत करने के लिए नगर निगम प्रतियोगिता आयोजित करेगा. प्रतियोगिता में कुल एक हजार अंकों के आठ मापदंड निर्धारित किए गए हैं. नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने सूचना जारी कर दी है. निर्धारित मापदंड में तय 50 फ़ीसदी अहर्ता पूरा करने वाले पूजा पंडालों को प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा. मूल्यांकन के लिए एक कमेटी गठित की गई है. कमेटी सप्तमी तिथि से लेकर विजयादशमी तक पूजा पंडालों का निरीक्षण कर स्वच्छता का मूल्यांकन करेगी. प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पूजा पंडाल समितियों को सम्मानित किया जाएगा. कमेटी के अध्यक्ष देवघर नगर निगम के कार्यपालक अभियंता बनाए गए हैं. वहीं सदस्य संथालपरगना चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आलोक मल्लिक, रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर के अध्यक्ष जितेश, बैजनाथ धाम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पंकज पंडित, देवघर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि केसरी, नगर निगम के सहायक अभियंता वैदेही शरण, नगर निगम के नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास, नगर प्रबंधक सुधांशु शेखर, वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार शामिल हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=435677&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित किताब का लगाया स्टॉल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp