Search

देवघरः निजी क्लीनिक में नवजात की मौत, परिजनों का हंगामा

Deoghar : देवघर के एक निजी क्लीनिक में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक गंभीर मरीज को रेफर न करने पर परिजनों ने तीन घंटे तक जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. मामला डॉ पल्लवी के क्लीनिक का है. बिहार के बांका जिले से आए रतन कुमार यादव ने अपनी पत्नी को प्रसव के लिए भर्ती कराया था. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से नवजात की मौत हो गई और महिला की हालत बिगड़ती चली गई. परिजनों के मुताबिक, जब रेफर करने को कहा गया, तो डॉक्टर ने मोटी रकम मांगी. पैसे नहीं देने पर मरीज को जबरन रोक लिया. 


गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक में दोपहर 2:30 बजे से शाम 6 बजे तक जमकर हंगामा किया. पुलिस के दबाव में डॉक्टर ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि सभी आरोप निराधार हैं. क्लीनिक में CCTV कैमरे लगे हैं, जिसे कभी भी देखा जा सकता है. इधर, गिरिडीह व कृष्णापुरी की दो महिलाओं के परिजनों ने भी क्लीनिक पर इलाज में लापरवाही और दवाइयों की मनमानी कीमत वसूलने का आरोप लगाया है. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp