Search

देवघर : दुबई गये मुकेश की 21 जुलाई से कोई ख़बर नहीं, पत्नी लगा रही एसपी से गुहार

Jitan Kumar Deoghar : देवघर के हनुमान टिकरी की रहने वाली कुमारी पूजा दुबई गये अपने पति की ख़ोज़ ख़बर के लिए लगातार सरकारी दफ़्तरों के चक्कर लगा रही है. 19 अगस्त को एसपी कार्यालय पहुंच कर कुमारी पूजा ने पति मुकेश कुमार का पता लगाने की गुहार लगाई. पूजा के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. 21 जुलाई के बाद संपर्क नहीं कुमारी पूजा बताती हैं कि पति मुकेश कुमार ने दुबई जाने के लिए 22 अक्टूबर 2021 को टूरिस्ट वीजा के लिए आवेदन दिया था. अल बस्मक बिल्डिंग मैंटनेंस नाम की एलएलसी कंपनी की ओर से 6 दिसंबर 2021 को वीज़ा ज़ारी किया गया. इसके बाद मुकेश दुबई चले गए. दुबई जाने के बाद मुकेश लगातार और नियमित पत्नी पूजा से टेलीफोन और वाट्सएप  पर बात करते थे. आखिरी बार 21 जुलाई को पूजा की मुकेश से बात हुई थी. पूजा ने बताया कि आखिरी बार बातचीत के दौरान पति ने कहा था वो किसी काम के सिलसिले में सुदूर क्षेत्र जा रहे हैं, जहां नेटवर्क की समस्या हो सकती है. लेकिन उस दिन के बाद से पति का ना फोन आया, ना ही किसी तरह से संपर्क हुआ और ना ही कोई ख़बर मिली. पूजा को अनहोनी की आशंका पूजा कहती हैं कि उन्हें शक है कि पति को किसी ने किडनैप कर लिया है या फिर उनकी हत्या कर दी गई है. वहां की एंबेसी से भी बात की जा रही है. एंबेसी की तरफ़ से कुछ अज्ञात बॉडी मिलने की बात कही गई है. लेकिन पति मुकेश की पहचान को लेकर पुष्टि नहीं की जा रही है. वहां की पुलिस भी कोई ठोस और सटिक जवाब नहीं दे पा रही है. दफ़्तरों की चक्कर काट रही हैं पूजा दुबई की एंबेसी और पुलिस से मायूसी मिलने के बाद पति की ख़ोज़ ख़बर के लिए कुमारी पूजा देवघर के डीसी और एसपी कार्यालय का दिन-रात चक्कर काट रही है. पूजा अपनी दो छोटे बच्चों के साथ हनुमान टिकरी स्थित मायके में रह रही है. हर पल उसे किसी अनहोनी की आशंका भीतर-भीतर खाये जा रही है. यह">https://lagatar.in/deoghar-fir-registered-against-the-dealer-who-embezzled-ration-action-taken-on-the-instructions-of-dso/">यह

भी पढ़ें : देवघर : राशन गबन करने वाले डीलर पर हुआ एफआईआर दर्ज़, डीएसओ के निर्देश पर हुई कार्रवाई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp