Deoghar : देवघर">https://hindi.news18.com/news/jharkhand/deoghar-deoghar-shravani-mela-2022-preparation-started-raf-jawan-and-deoghar-police-did-flag-march-bruk-4203884.html">
(Deoghar)- अब मशीन में कार्ड सटाते ही बाबा मंदिर में प्रवेश मिलेगा. श्रद्धालुओं को घंटों कतारों में इंतजार नहीं करना पड़ेगा. बाबा मंदिर प्रवेश द्वार पर मेट्रो स्टेशन के तर्ज पर मशीनें इंस्टॉल की जा रही है. मशीनों को इंस्टॉल के पीछे मकसद शीघ्र दर्शनम व्यवस्था अधिक सुगम बनाना है. श्रावणी">https://hindi.news18.com/news/jharkhand/deoghar-baba-baidyanath-dham-temple-shravani-mela-2022-is-likely-to-be-held-this-years-in-deoghar-administration-starts-preparations-nodvm-4017143.html">श्रावणी
मेला में देवघर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा रहती है. मशीन होने से कार्ड लेकर श्रद्धालु जल्दी मंदिर में प्रवेश कर पाएंगे. बाबा मंदिर के प्रभारी एसडीओ अभिजीत सिन्हा की देखरेख में मशीनों को इंस्टॉल किया जा रहा है. मशीन को संचालित करने के लिए अलग से ऑपरेटर की जरूरत नहीं पड़ेगी. कार्ड रखते ही प्रवेश का सिग्नल मिलेगा. कुल 8 मशीनें इंस्टॉल की जाएगी. मशीनों का संचालन भी जल्द शुरू होगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=334087&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : पुलिस ने निकाली बाइक रैली, साइबर अपराध के प्रति लोगों को किया सचेत [wpse_comments_template]
देवघर : अब मशीन में कार्ड सटाते ही बाबा मंदिर में मिलेगा प्रवेश

Leave a Comment