Search

देवघर: एनएसयूआई ने शिक्षा बचाओ देश बचाओ का किया पोस्टर लॉन्च

Deoghar : देवघर एनएसयूआई द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम शिक्षा बचाओ देश बचाओ मुहिम को आगे बढ़ाते हुए देवघर जिले में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के पूर्व महासचिव रवि वर्मा के नेतृत्व में ए एस कॉलेज के विद्यार्थियों ने कॉलेज कैंपस में नई शिक्षा नीति के नुकसान और अन्य संबंधित मुद्दों पर पोस्टर लॉन्च किया गया. इस मौके पर वर्मा ने कहा कि नयी शिक्षा नीति केंद्रीकरण और निजीकरण को बढ़ावा देती है. गरीब बच्चों के साथ यह सीधा खिलवाड़ है. इससे भविष्य में निजीकरण के कारण रोजगार के अवसर खत्म हो जाएंगे. नयी शिक्षा नीति के तहत इससे सार्वजनिक संस्थान निजी संस्थान बन जाएंगे. भविष्य में छात्रों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संग़ठन नयी शिक्षा नीति का विरोध करता है. मौके पर ए एस कॉलेज के उपाध्यक्ष सौरव राउत, सचिव आदित्य केशरी एंव आदर्श केशरी, सैफ दानिश, छात्र नेता आदित्य दुबे, सौरव यादव, शुभम कुमार, राहुल कुमार, मो. जावेद, सोनू कुमार, रोहन कुमार, ओमकार, कुंदन यादव, अलोक कुमार, मयंक तिवारी, शिवम कुमार आदि दर्जनों सदस्य मौजूद थे. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-four-masked-criminals-kidnapped-the-child/">जामताड़ा

: चार नकाबपोश अपराधियों ने किया बच्चे का अपहरण [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp