Search

देवघर : डीएवी भंडारकोला में केजी से बारहवीं तक ऑफलाइन कक्षाएं शुरू

Deoghar : 7 अप्रैल से जीडी डीएवी भंजारकोला में नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 की ऑफलाइन कक्षा शुरू हो गई. जूनियर वर्ग (केजी-7) के बच्चों के स्कूल का समय प्रातः 7.30 से अपराह्न 12.30  तक निर्धारित किया गया है. सीनियर वर्ग (8-12) के लिए विद्यालय का समय प्रातः 8.27 से अपराह्न 1.40 है. ऑफलाइन कक्षा की शुरूआत होने पर छात्र और अभिभावक उत्साहित दिखे. जूनियर और सीनियर वर्ग में करीब 75 से 80 प्रतिशत छात्रों ने उपस्थिति दर्ज कराई. विद्यालय के मुख्य द्वार से विद्यालय भवन तक शिक्षक तैनात थे. शिक्षक बच्चों को कक्षाओं तक पहुंचाने में सहयोग कर रहे थे. प्राचार्य डॉ. विजय कुमार ने बताया कि कोरोना के वजह से ऑफलाइन शिक्षा दो साल तक प्रभावित रहा. सीबीएसई और राज्य सरकार के निर्देशों का अनुपालन करते हुए स्कूल खुला रखने की कोशिश की जाएगी. प्राचार्य के मार्गदर्शन में समुचित तैयारी जैसे सेनिटाइजेसन, स्कूल बसों की साफ-सफाई, फर्स्ट ऐड बॉक्स और अग्निशामक यंत्रो की व्यवस्था की गई थी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=284483&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : चेंबर प्रतिनिधिमंडल ने नए एसपी के समक्ष जिले की ज्वलंत समस्याओं को रखा [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp