Deoghar : जिले के डीसी मंजूनाथ भजंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में डीसी कांवरिया पथ में कांवरियों से मिलकर उनकी पीड़ाओं से रूबरू हो रहे हैं. डीसी ने कांवरियों से सुविधाओं के बारे में पूछा तो कांवरियों ने उन्हें कहा कि दुम्मा से बाबा मंदिर तक पैदल चलना कठिन है. पैरों में कंकड़-पत्थर चुभते हैं. इतन सुनते ही डीसी ने कांविरयों से पूछा कि आपके ताल्लुकात किस राजनीतिक पार्टी से है? कांवरियों ने डीसी से कहा कि हमलोगों का संबंध किसी राजनीतिक दल से नहीं है. डीसी के इन बातों को वरिष्ठ बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने आड़े हाथों लिया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि डीसी का यह कथन अमर्यादित है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=376241&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : कांवरियों के लिए देवदूत हैं स्थानीय युवकों की टोली [wpse_comments_template]
देवघर : कांवरियों की पीड़ा सुनकर डीसी पूछ बैठे किस राजनीतिक दल से है ताल्लुक?

Leave a Comment