Deoghar : श्रावणी मेला में चौथी सोमवारी को 8 अगस्त को बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करने के लिए कांवरियों का रेला लगा रहा. पूर्व निर्धारित रुटलाइन से श्रद्धालुओं को सुलभ और सुरक्षित जलार्पण अहले सुबह से निरंतर कराया गया. साथ ही विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के अलावा चुस्त प्रशासनिक व्यवस्था के तहत कुल 297,605 कांवरियों ने बाबा का जलार्पण किया. इनमें से अर्घा जलार्पण करने वाले भक्तों की संख्या 1 लाख 99 हज़ार 753 रही. जबकि बाह्य अर्घा के द्वारा 97 हज़ार 852 कांवरियों ने जलार्पण किया. जिला प्रशासन की तरफ़ ये देर शाम को ये आंकड़े ज़ारी किये गये. यह">https://lagatar.in/deoghar-on-the-last-monday-of-shravan-there-was-a-train-of-devotees-in-babadham-a-long-queue/">यह
भी पढ़ें : देवघर : श्रावण की अंतिम सोमवारी पर बाबाधाम में भक्तों का रेला, लगी लंबी कतार [wpse_comments_template]
देवघर : चौथी सोमवारी को बाबाधाम में 2 लाख 97 हजार 605 कांवरियों ने किया जलार्पण

Leave a Comment