Deoghar : श्रावण महीने की चौथी और अंतिम सोमवारीपर बाबाधाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. अहले सुबह से ही बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई थी. सुबह की पूज़ा व आरती के बाद कांवरियों के जलाभिषेक के लिए गर्भगृह के द्वार को खोल दिया गया. अंतिम सोमवारी पर बाबाधाम में जलाभिषेक करने की संतुष्टि श्रद्धालुओं के चेहरों पर साफ झलक रही थी. बोल बम के नारे के साथ दूर-दूर तक खड़े कतार में कांवरिया पनी बारी का इंतज़ार कर रहे थे. अंतिम सोमवारी को संभावित अप्रत्याशित भीड़ के मद्देनज़र प्रशासन नें अपनी व्यवस्थओं को और सुदृढ़ किया था. सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि की निगरानी की जा रही थी. पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारी आधी रात से ही मोर्चा संभालकर मंदिर परिसर का ज़ायज़ा लेते रहे. यह">https://lagatar.in/deoghar-har-ghar-tricolor-campaign-agenda-of-bjp-mithilesh-thakur/">यह
भी पढ़ें : देवघर : हर घर तिरंगा अभियान बीजेपी का एजेंडा- मिथिलेश ठाकुर [wpse_comments_template]
देवघर : श्रावण की अंतिम सोमवारी पर बाबाधाम में भक्तों का रेला, लगी लंबी कतार

Leave a Comment