Search

देवघर : हल्की बारिश होने पर ही कच्ची सड़क होती है कीचड़ में तब्दील, पैदल चलना भी मुश्किल

Deoghar : देवघर (Deoghar)-">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=300430&action=edit">(Deoghar)-

देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. यह पर्व देश की सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक पहचना को उजागर करता है. देवघर जिले में एक वैसा गांव है जहां आज भी पक्की सड़क नहीं है. उस गांव का नाम गुठीयाबड़ा असहना गांव है. गांव में कच्ची">https://www.livehindustan.com/jharkhand/deogarh/story-road-muddy-from-bajrangbali-chowk-to-ajay-river-crematorium-5756776.html">कच्ची

सड़क है, जो हल्की बारिश होने से कीचड़ में तब्दील हो जाती है. 2 मई को हुई बारिश में इस सड़क पर कीचड़ दिखा. पक्की सड़क नहीं होने से इस गांव के ग्रामीण परेशान हैं. गांव में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज है. निवर्तमान मुखिया बृजमोहन मंडल जनता जनार्दन को ही मालिक मानते हैं. इस बार उनकी पत्नी सूरज मणि देवी चुनाव मैदान में है. सूरजमनी देवी ने बताया कि जीत होने पर गांव में पक्की सड़क बनवाना उनकी प्राथमिकता होगी. वैसे बृजमोहन मंडल की कोशिश से पंचायत क्षेत्र में एक मध्य विद्यालय को हाई स्कूल में अपग्रेड किया गया है. पंचायत क्षेत्र में एक भी हाई स्कूल नहीं थे. बच्चों को पढ़ने के लिए 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था. अब यह समस्या दूर हो गई है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=301323&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : दो लुटेरे हथियार व बाइक समेत गिरफ्तार [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp