Deoghar : सोनारायठाड़ी प्रखंड के दुधिया पंचायत समेत अन्य प्रखंडों में अवैध आरा मिलों का संचालन किया जा रहा है. मिल के प्रवेश द्वार पर संचालकों ने फर्जी लाइसेंस के बोर्ड लगा रखे हैं. सरकारी अधिकारियों की मिली भगत से मिलों का संचालन हो रहा है. यही वजह है कि वर्षों से संचालित इन मिलों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है. लकड़ी चोर निकट के जंगल में हरे भरे पेड़ काटकर इन मिलों में खपाते हैं. पेड़ों की कटाई और मिलों का संचालन जांच का विषय है. लाइसेंस के बारे में पूछे जाने पर एक मिल संचालक कुछ भी बताने से मुकर गए. इस संबंध में पूछे जाने डीएफओ एसडी सिंह ने बताया कि अवैध आरा मिलों की जांचकर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=452476&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : महिला निकली पेशेवेर मोबाइल चोर [wpse_comments_template]
देवघर : अवैध आरा मिलों का धड़ल्ले से हो रहा संचालन

Leave a Comment