Deoghar : मधुपुर के पटवाबाद में अल-ख़िदमत ग्रुप ने डे-नाईट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया. टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि शबाना परवीन, मोहम्मद इकराम उल हक, मोहम्मद फैयाज अंसारी और मोहम्मद परवेज अंसारी थे. सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया. आयोजनकर्ता नूर आलम, आफताबआलम, मोहसिन, दानिश और हसन थे. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला टिकोलो क्लब चित्तरंजन और मधुपुर के एडिलेड के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए टिकोलो क्लब ने पांच विकेट खोकर चार ओवर में 28 रनों का लक्ष्य प्रतिद्वंदी टीम के सामने रखा. एडिलेड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 26 रन ही बना पाई तथा मैच हार गई. टिकोलो क्लब की टीम 2 रनों से जीत हासिल की. टूर्नामेंट में मैन ऑफ़ द सिरीज़ और मैन ऑफ़ द मैच टिकोलो क्लब के खिलाड़ी बुबाई रहे. बेस्ट कैच ऑफ़ द टूर्नामेंट स्पाइसी क्लब के अन्नू को दिया गया. बेस्ट फील्डर का पुरस्कार पटवाबाद के अनायत को मिला. विजेता टीम को ट्रॉफी और 8 हजार नगद रुपया देकर पुरस्कृत किया गया. उप विजेता टीम को ट्रॉफी और 4 हजार रुपये नगद पुरस्कार स्वरुप भेंट किया गया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=275717&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : समाजसेवी की अनोखी पहल, श्राद्ध कर्म में स्कूल को दान किया कंप्यूटर [wpse_comments_template]
देवघर : मधुपुर में डे नाईट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

Leave a Comment