Deoghar : देवघर https://www.prabhatkhabar.com/state/jharkhand/jharkhand-panchayat-chunav-2022/jharkhand-panchayat-chunav-counting-center-built-in-deoghar-college-counting-of-3-blocks-tight-security-arrangements-smj">
style="color: #ff0000;">(Deoghar)- पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जिले के चार प्रखंडों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोपहर 3 बजे संपन्न हो गया. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. मतदाता भी मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लिया. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने इसके लिए मतदाताओं के जज्बे को सराहा. युवा से लेकर वृद्ध मतदाता तक मतदान केंद्रों पर पहुंचे. कई केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं ने भी मतदान किए. चुनाव सारवां, सोनारठाड़ी, मधुपुर और करौं प्रखंड में हुए. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=315075&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने कराई प्राथमिकी दर्ज [wpse_comments_template]
देवघर : पंचायत चुनाव- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीसरे चरण का मतदान संपन्न

Leave a Comment