Deoghar: देवघर के चितरा स्थित ECL कोयला खदान के पास बुधवार को भू-धंसान की घटना हुई. इससे सहरजोरी गांव में दहशत का माहौल हो गया. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=yB-FibOftqk
जानकारी के अनुसार कोलियरी अधिग्रहण से पहले निजी कंपनी द्वारा इन जगहों पर कोयले का खनन किया जाता था. बाद में सभी खनन से बने सुरंगों को किसी तरह भर दिया गया था. कुछ दिन पहले भारी बारिश हुई थी. इसके बाद अब भू-धंसान की घटना हो गयी. इसे भी पढ़ें- घूस">https://lagatar.in/in-the-case-of-taking-bribe-the-ssp-has-given-line-to-circle-inspector-mohan-pandey/">घूस
लेने के मामले में SSP ने सर्किल इंस्पेक्टर मोहन पांडेय को किया लाइन हाजिर गांव में कई रिहायसी मकान भी हैं. इस घटना से लोगों को जान-माल के नुकसान का भय सताने लगा है. घटना के बाद ग्रामीण एकजुट हो गये हैं. वे ECL प्रबंधन से इन गड्ढों को भरने और दुबारा यहां सुरंग नहीं बने इसे सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-high-court-gets-four-new-judges-4-out-of-5-names-get-centres-approval/">झारखंड
हाईकोर्ट को मिले चार नए न्यायाधीश, 5 में से 4 नामों को मिली केंद्र की मंजूरी [wpse_comments_template]
देवघर: चितरा में भू-धंसान से ग्रामीणों में दहशत, ECL से गड्ढे भरने की मांग

Leave a Comment