Deoghar : देवघर के दर्शनीया मोड़ के समीप तेज रफ्तार ऑटो ने पैदल जा रहे राहगीर को पीछे से ठोकर मार दी. वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. रांगा मोड़ निवासी घायल छोटू तुरी को आनन-फानन में देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. छोटू तुरी ने बताया कि वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था. तभी दर्शनीया मोड़ के पास तेज गति से आ रहे ऑटो ने उसे पीछे से धक्का मार दिया और फरार हो गया.
घटना के बाद वहां भीड़ जुट गई. लोगों ने ऑटो का पीछा भी किया, लेकिन चालक वाहन की गति तेज कर भग निकला. स्थानीय लोगों ने घायल छोटू तुरी को सदर अस्पताल पहुंचाया. उसके पैर और सिर में गहरी चोट है. डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल उसकी हालत स्थिर है.
यह भी पढ़ें : सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात