Search

देवघर : मुख्य सड़क पर बालू रखे जाने से राहगीर परेशान

Deoghar : देवघर https://www.jagran.com/jharkhand/deoghar-sand-problem-will-be-solved-20969933.html">

style="color: #ff0000;">(Deoghar)
- शहर में सड़क पटेल चौक के नीचे पुराना पोस्टमार्टम हाउस के पास मुख्य सड़क पर विगत कई दिनों से बालू पड़ा है. बालू के उठाव नहीं होने से राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है. इस रास्त से प्रतिदिन जिले में तैनात आला-अफसरों की गाड़ियां गुजरती है. अफसर बालू को रखा देखते हैं. जहां बालू है वहां से बाबा मंदिर की दूरी महज 200 मीटर है. श्रद्धालु इस रास्ते मंदिर भी जाते हैं. बालू किसी बड़े ठकेदार का है. बालू">https://www.prabhatkhabar.com/state/jharkhand/jamshedpur/sand-ghat-auction-hemant-soren-government-preparation-lifting-of-sand-start-from-april-1-grj">बालू

के उठाव के लिए ठेकेदार पर दबाव नहीं बनाया जा रहा है. हो सकता है ठेकेदार की पहुंच बड़े अधिकारियों तक हो तथा छोटे अधिकारी दबाव बनाने से डरते हों. दूसरा वजह ये भी हो सकता है कि अधिकारी और ठेकेदार में मिली भगत हो. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=304466&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : नगर निगम क्षेत्र में अब सर्किल रेट पर देना होगा होल्डिंग टैक्स [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp