Search

देवघर पुलिस के हत्थे चढ़े 15 साइबर अपराधी, 27 मोबाइल, 15 एटीएम और लैपटॉप बरामद

Deoghar: जिला साइबर थाना की पुलिस ने 15 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साइबर पुलिस ने देवघर जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों से इनकी गिरफ्तारी की है. ये गिरफ्तारी करौं थाना क्षेत्र के दिगबाद, पथरड्डा ओपी क्षेत्र के करहैया, पथरौल थाना क्षेत्र के करैयाटांड, कुंडा थाना क्षेत्र के गौरीपुर, तेतरिया और बांधडीह गांव से हुई है. इन साइबर अपराधियों के पास से 27 मोबाइल, 36 सिम कार्ड, 15 एटीएम कार्ड, चार पासबुक, चार चेकबुक और एक लैपटॉप बरामद किया गया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में 26 वर्षीय अनुज मंडल, 19 वर्षीय उदित दास, 38 वर्षीय किशोर दास, 25 वर्षीय कमलेश दास, 22 वर्षीय रोहित दास, 25 वर्षीय चंदन दास, 19 वर्षीय नंदलाल कुमार, 26 वर्षीय पवन मंडल, 19 वर्षीय मुकेश मंडल, 22 वर्षीय भारत मंडल, 24 वर्षीय अभिमन्यु मंडल, 30 वर्षीय रुपेश मंडल, 25 वर्षीय तुलसी मंडल, 23 वर्षीय नंदलाल मंडल और 22 वर्षीय नित्यानंद दास का नाम शामिल हैं. [caption id="attachment_125074" align="aligncenter" width="600"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/11-6.jpg"

alt="गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से बरामद सामग्री" width="600" height="400" /> गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से बरामद सामग्री[/caption] इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-august-5th-will-not-break-seva-sadan-dahiyas-silver/124969/">शाम

की न्यूज डायरी।5 अगस्त।नहीं टूटेगा सेवा सदन।दहिया की चांदी। जज केस में CBI जांच शुरू। सरकार के खिलाफ साजिश के आरोपी रिमांड पर। बिहार के अलावा कई वीडियो।

सतर्क रहने में ही समझदारी है

डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी किशोर दास और अनुज मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है. किशोर मंडल देवघर नगर थाना में दर्ज एक मामले में आरोपी है. जबकि अनुज मंडल पश्चिम बंगाल के फरक्का थाना में दर्ज साइबर अपराध में आरोपी है. ये साइबर अपराधी ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते थे. साइबर अपराधी अपने शिकार को तरह तरह का प्रलोभन देकर पैसों की ठगी करते थे. साइबर अपराधी कभी बैंक अधिकारी बनकर एटीएम बंद होने और केवाइसी अपडेट कराने का झांसा देकर ठगी का काम करते हैं. हालांकि बैंक ने साफ कर रखा है कि उनकी ओर से किसी ग्राहक को फोन कर कोई निजी जानकारी नहीं मांगी जाती है. लेकिन लोग जानकारी और सतर्कता के अभाव में इन साइबर ठगों के शिकार बनते हैं. लिहाजा लोगों को ऐसे साइबर ठगों से सावधान रहने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें-लगातार">https://lagatar.in/the-stock-market-closed-on-the-green-mark-for-the-fourth-consecutive-day-sensex-up-123-points-nifty-close-to-16300/124927/">लगातार

चौथे दिन हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 123 अंकों की तेजी, निफ्टी 16300 के करीब
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp