Search

देवघर पुलिस ने 15 साइबर अपराधकर्मियों को किया गिरफ्तार, 24 मोबाइल बरामद

Deoghar: देवघर पुलिस ने शुक्रवार को 15 साइबर अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया. सभी पर एचडीएफसी बैंक का अधिकारी बन कर किसान सम्मान योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप है.

41000 रुपये बरामद

साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि साइबर थाने की पुलिस ने मधुपुर थाना क्षेत्र के मिसरना, पसिया, गंगटी, चरपा, मोहनपुर थाना क्षेत्र के राजासारे, सारठ थाना क्षेत्र के असहना, पथरड्डा के बभनकुंड और पथरौल थाना क्षेत्र के रुपाबाद गांव से साइबर बदमाशों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 24 मोबाइल, 41 सिम कार्ड, 5 एटीएम कार्ड, 1 पासबुक और 41000 रुपया बरामद किया गया है. आरोपियों के नाम संजीव दास, बबलू दास, कुंदन दास, आलोक दास, प्रदीप दास, अमित दास, शक्ति दास, मनोज मंडल, मुकुंद महरा, मुकेश दास, राजेश दास, अजय भारती, कार्तिक दास, रंजीत सिंह और राजेश मंडल हैं. इसे भी पढ़ें- साकची">https://lagatar.in/the-photo-of-a-woman-who-came-to-sakchi-for-mobile-finance-went-viral/">साकची

में मोबाइल फाइनांस कराने आई महिला का फोटो खींच किया वायरल

फोनपे कस्टमर अधिकारी बनकर ठगी करते हैं

डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधी कुंदन कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. वह मधुपुर थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी है. डीएसपी ने कहा कि इनके द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं. ये फोनपे कस्टमर अधिकारी बनकर ठगी करते हैं. ये गूगल सर्च इंजन का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को लॉटरी का प्रलोभन देकर पैसों की ठगी करते हैं. ये साइबर ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लेते हैं. इसलिए इनसे सावधान रहने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-workers-union-bids-farewell-to-six-retired-employees/">टाटा

मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने रिटायर हुए छह कर्मचारियों को दी विदाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp