42 सिमकार्ड जब्त
बताया जाता है कि आरोपी पे नियर बाय का सीएसपी संचालक है. वह 20 प्रतिशत कमीशन लेकर साइबर अपराधियों को पैसा देता था. पुलिस ने मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र के भेड़वा नावाडीह और भेड़वा, पथरौल थाना क्षेत्र के बारा और कुसाहा, मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोरने और जसीडीह थाना क्षेत्र के जसीडीह बाजार से 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से 29 मोबाइल, 42 सिमकार्ड, 8 एटीएम कार्ड, 7 पासबुक और 5 चेकबुक समेत एक लैपटॉप और एक माइक्रो पीओएस मशीन भी बरामद किया गया है. इसे भी पढ़ें- तालिबान">https://lagatar.in/taliban-desperate-for-money-looking-towards-china-with-hopeful-eyes-said-china-is-like-a-pass-for-us/">तालिबानपैसों पैसों के लिए मोहताज, चीन की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा, कहा, चीन हमारे लिए PASS की तरह
कुंदन दास का आपराधिक इतिहास है
गिरफ्तार अपराधियों के नाम विकास दास, कुंदन दास, बिट्टू दास, सचिन दास, बबलू दास, किसन दास, कन्हाई दास, टिंकू दास, निरंजन दास, पंकज दास, विमल कुमार, पिंटु दास, टिंकू दास, अमित कुमार, रवि रंजन, अरमान अंसारी, अतीक अंसारी और अहसान अंसारी है. गिरफ्तार साइबर अपराधी विकास और कुंदन, किसन और कन्हाई, पिंटु और टिंकू सगे भाई हैं. डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए कुंदन दास का आपराधिक इतिहास है. डीएसपी ने कहा कि ये साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते थे. फोन पे कस्टमर को रिक्वेस्ट भेजकर, ड्रीम 11, रम्मी और तीन पत्ती गेम के माध्यम से ठगी करते थे. ये गूगल सर्च इंजन का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को लॉटरी का प्रलोभन देकर पैसों की ठगी करते थे. इसे भी पढ़ें- खरसावां:">https://lagatar.in/kharsawan-car-hits-bike-near-amda-polytechnic-bend-injures-two/">खरसावां:आमदा पॉलिटेक्निक मोड़ के पास कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो घायल [wpse_comments_template]
Leave a Comment