Search

देवघर पुलिस ने 8 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, 19 मोबाइल बरामद

7 एटीएम जब्त

Deoghar: साइबर अपराधियों के खिलाफ देवघर पुलिस का अभियान जारी है. इस क्रम में पुलिस ने रविवार को 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार सिन्हा ने बताया कि देवघर जिले के मार्गोमुंडा, करौ और पथरड्डा थाना क्षेत्र से कुल आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhis-attack-tweeted-modi-government-is-fighting-for-blue-tick-if-you-want-corona-vaccine/83188/">राहुल

गांधी का हल्ला बोल, ट्वीट किया, ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है, कोरोना वैक्सीन चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो!

देखें वीडियो-     

7500 रुपये बरामद

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के नाम नसीम अंसारी, अजीम अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, गुड्डू कुमार दास, अजय कुमार दास, मनोज मेहरा, अनूप कुमार दास और अमित दास हैं. इन साइबर अपराधियों के पास से 19 मोबाइल, 32 सिम, 7 एटीएम, 3 पासबुक, 2 डोंगल, 2 बाइक और 7500 कैश बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-truck-collides-in-bolero-12-year-old-child-dies/83093/">रांची

: बोलेरो में ट्रक ने मारी टक्कर, 12 वर्षीय बच्चे की मौत

बता दें कि इससे पहले भी कई बार देवघर से साइबर अपराधी पकड़े गये हैं. पुलिस भी इन अपराधियों के खिलाफ लोगों को सजग रहने की अपील करती रहती है. पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बन कर लोगों को फोन करते हैं. वे एटीएम बंद होने की बात कहकर पिन की मांग करते हैं. उसके बाद पैसे निकाल लेते हैं. इसके लिए समय-समय पर बैंक द्वारा भी सतर्क रहने की अपील की जाती है.

इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/raunak-started-returning-to-ranchi-airport-after-20-days-the-movement-of-passengers-reached-beyond-two-thousand/83181/">रांची

एयरपोर्ट पर लौटने लगी रौनक , 20 दिन बाद यात्रियों की आवाजाही दो हजार के पार पहुंची       

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp