राकेश यादव की बाइक चोरी हुई थी
एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि कुंडा थाना क्षेत्र से बाइक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. कुंडा थाना क्षेत्र से राकेश यादव की बाइक चोरी हुई थी. पुलिस को चोरी की बाइक से घूमते एक शख्स की जानकारी मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर एसपी ने एक टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया था. इसी निर्देश पर इसकी गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार शख्स की निशानदेही पर एक दूसरी बाइक भी एयरपोर्ट के पास झाड़ी से बरामद की गयी. इसे भी पढ़ें- अफगानिस्तान">https://lagatar.in/jaishankar-said-on-afghanistan-situation-is-very-bad-but-now-we-are-in-wait-and-watch-mode/142022/">अफगानिस्तानपर बोले जयशंकर, हालात बेहद खराब, पर अभी हम वेट एंड वॉच मोड में हैं
बाइक डीलक्स सीडी हंड्रेड बरामद
पुलिस ने इसके पास से बाइक डीलक्स सीडी हंड्रेड एसएसटीडी डाउन रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 15b 3921 बरामद किया. दूसरी बाइक बिना नंबर की स्प्लेंडर आई स्मार्ट है. इसका चेसिस नंबर MBLJA06XHHB00145 है. पुलिस ने कहा कि रूपेश यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. इसके खिलाफ कुंडा थाना में मामला दर्ज है. पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. बताया जाता है कि इन दिनों छिनतई गिरोह के लोग कच्छा और बनियान पहनकर सड़क पर पागलों की तरह व्यवहार करते हैं और मौका मिलते ही छिनतई करते हैं. लोगों को इनसे सावधान रहने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/three-stories-of-growth-in-modi-era-lic-bpcl-and-visakhapatnam-steel-plant/142138/">मोदीकाल में विकास की तीन कहानियां – LIC, BPCL और विशाखापट्टनम स्टील प्लांट [wpse_comments_template]
Leave a Comment