Search

देवघर पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार, 2 बाइक बरामद

Deoghar: देवघर पुलिस ने गुरुवार को एक अपराधी को गिरफ्तार किया. मोबाइल और बाइक की छिनतई करता था. पुलिस ने चोरी की 2 बाइक बरामद की. अपराधी का नाम रूपेश यादव है. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=-5VyqtssiSI

राकेश यादव की बाइक चोरी हुई थी

एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि कुंडा थाना क्षेत्र से बाइक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. कुंडा थाना क्षेत्र से राकेश यादव की बाइक चोरी हुई थी. पुलिस को चोरी की बाइक से घूमते एक शख्स की जानकारी मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर एसपी ने एक टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया था. इसी निर्देश पर इसकी गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार शख्स की निशानदेही पर एक दूसरी बाइक भी एयरपोर्ट के पास झाड़ी से बरामद की गयी. इसे भी पढ़ें- अफगानिस्तान">https://lagatar.in/jaishankar-said-on-afghanistan-situation-is-very-bad-but-now-we-are-in-wait-and-watch-mode/142022/">अफगानिस्तान

पर बोले जयशंकर, हालात बेहद खराब, पर अभी हम वेट एंड वॉच मोड में हैं

बाइक डीलक्स सीडी हंड्रेड बरामद

पुलिस ने इसके पास से बाइक डीलक्स सीडी हंड्रेड एसएसटीडी डाउन रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 15b 3921 बरामद किया. दूसरी बाइक बिना नंबर की स्प्लेंडर आई स्मार्ट है. इसका चेसिस नंबर MBLJA06XHHB00145 है. पुलिस ने कहा कि रूपेश यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. इसके खिलाफ कुंडा थाना में मामला दर्ज है. पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. बताया जाता है कि इन दिनों छिनतई गिरोह के लोग कच्छा और बनियान पहनकर सड़क पर पागलों की तरह व्यवहार करते हैं और मौका मिलते ही छिनतई करते हैं. लोगों को इनसे सावधान रहने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/three-stories-of-growth-in-modi-era-lic-bpcl-and-visakhapatnam-steel-plant/142138/">मोदी

काल में विकास की तीन कहानियां – LIC, BPCL और विशाखापट्टनम स्टील प्लांट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp