10 लाख रुपये मांगे थे
Deoghar: देवघर पुलिस ने एक व्यक्ति से नक्सली के नाम पर पैसे मांगने के मामले का शनिवार को खुलासा कर दिया. इस मामले में डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने कहा कि देवघर के एक व्यक्ति से नक्सली पर्चे के माध्यम से पैसों की मांग की गई थी. इस मामले में नगर थाना में एफआइआर दर्ज कराया गया था.
फर्जी पंपलेट छपवाये
जांच के क्रम में रिखिया थाना क्षेत्र के नवाडीह से सुमेश्वर यादव को गिरफ्तार किया गया है. सुमेश्वर ने पुलिस को बताया कि इस कांड को उसके जीजा आनंदी यादव ने अंजाम दिया था. बता दें कि आनंदी यादव पीड़ित के यहां मुंशी का काम करता था. पीड़ित से उसने बकरी शेड बनाने का काम मांगा था. काम नहीं मिलने से आरोपी ने बदला लेने की योजना बनायी. उसने माओवादी के नाम पर फर्जी पंपलेट छपवाये और पीड़ित से 10 लाख रुपये की मांग कर दी.
फोन और सिम कार्ड बरामद
पुलिस ने कहा कि धमकी देने के लिए आरोपी ने मृत व्यक्ति के नाम के सिम कार्ड इस्तेमाल किया. इस मामले में पुलिस ने सुमेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कांड के मुख्य अभियुक्त आनंदी यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में उपयोग किये गये मोबाइल फोन और सिम कार्ड को भी बरामद कर लिया गया है.