Search

देवघर पुलिस ने सात साइबर अपराधकर्मियों को किया गिरफ्तार, 13 मोबाइल बरामद

Deoghar: देवघर पुलिस ने सात साइबर अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया. सभी की गिरफ्तारी जिले के मोहनपुर, पथरौल और पथरड्डा थाना क्षेत्र से हुई है.

5 एटीएम जब्त

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह को मिले गुप्त सूचना के आधार पर देवघर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने कुल 7 साइबर अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधकर्मियों के नाम रंजीत दास, जयकान्त महरा, सुभाष दास, मन्टू कुमार दास, संजय रवानी, धीरज रवानी और गौतम कुमार हैं. पुलिस ने इनके पास से 13 मोबाइल, 19 सिम कार्ड, 5 एटीएम, 2 पासबुक और 1 चेकबुक बरामद किया है. इसे भी पढ़ें- कैग">https://lagatar.in/the-cag-said-that-in-violation-of-the-rules-the-center-has-sent-thousands-of-crores-of-rupees-directly-to-the-accounts-of-the-companies-of-gujarat-since-2015/">कैग

ने कहा – नियमों का उल्लंघन कर केन्द्र ने 2015 से हजारों करोड़ रुपये सीधे गुजरात की कम्पनियों के खाते में भेजे
पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधकर्मी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करते हैं. वे लोगों से फोन कर एटीएम की ओटीपी लेकर पैसे निकाल लेते हैं. पुलिस ऐसे मामलों में लोगो से सजग रहने की अपील करती है. किसी अनजान व्यक्ति को बैंक की जानकारी नहीं देने की अपील करती है. इसे भी पढ़ें- गिरिडीह">https://lagatar.in/mother-daughter-died-due-to-slipping-in-giridih-accident-happened-while-digging-moram/">गिरिडीह

में चाल धंसने से मां–बेटी की मौत, मोरम खोदने के दौरान हुआ हादसा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp