Search

देवघर :  जसीडीह में प्रदर्शनकारी छात्रों से पुलिस की नोकझोंक, लाठीचार्ज

Deoghar : देवघर https://www.jagran.com/jharkhand/deoghar-waiting-22810113.html">

style="color: #ff0000;">(Deoghar)
- केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार सहित अन्य जगहों में हुई हिंसा और आगजनी की चिंगारी जसीडीह पहुंच चुकी है. 17 जून को जसीडीह के चकाई मोड़ में इस योजना का विरोध कर रहे छात्रों के साथ पुलिस की नोकझोंक हुई. पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज">https://hindi.news18.com/news/jharkhand/deoghar-encroachment-drive-bulldozer-demolition-near-baba-baidyanath-mandir-area-nodmk8-4225208.html">लाठीचार्ज

किया. एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है. छात्रों ने पत्थरबाजी की. प्रदर्शन को देखते हुए जसीडीह रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आरपीएफ व जीआरपी को अलर्ट कर दिया गया है. जसीडीह होकर गुजरने वाली धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=333745&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp