100 से अधिक बाइक चोरी का आरोप
Deoghar: देवघर पुलिस ने सोमवार को शहरी क्षेत्र में सौ से अधिक बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया. इस मामले में गैंग के सरगना शिवशंकर दास और काजल दास सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले पर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि देवघर शहरी क्षेत्र से लगातार बाइक चोरी की घटना हो रही है. इसकी रोकथाम के लिए एसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने नंदन पहाड़ इलाके में बाइक चोरी करने वाले एक अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था.
देखिए वीडियो-
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी के कटघरे में मोदी, कहा, टैक्स वसूली महामारी की लहरें लगातार आ रही हैं, महंगाई में हो रहा विकास
चार बाइक बरामद
डीएसपी ने बताया कि इस मामले में गिरोह के सरगना शिवशंकर दास और काजल दास समेत विनय कुमार बर्णवाल को गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों के पास से चोरी के चार बाइक समेत मोबाइल फोन और चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजार की भी बरामदगी हुई है. डीएसपी ने कहा कि इस गिरोह के अपराधियों ने अब तक 100 से ज्यादा बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की बाइक को बिहार के झाझा और जमुई इलाके में बेचा जाता था. डीएसपी ने कहा कि चोरी हुई बाइक की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- रांची : बोलेरो में ट्रक ने मारी टक्कर, 12 वर्षीय बच्चे की मौत