Search

देवघर पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत 37 वाहनों को किया जब्त

1683 वाहनों की हुई जांच

Deoghar: जिले में बाइक चोरी के मामलों के बाद शनिवार को पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया. यह चेकिंग अभियान देवघर जिला के नगर, रिखिया, कुंडा, जसीडीह और मोहनपुर थाना क्षेत्र में चलाया गया. मिली जानकारी के अनुसार देवघर नगर थाना क्षेत्र के 15 स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया.

इसे भी पढ़ें-   पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-world-is-looking-at-us-as-a-leader-in-the-matter-of-environment/82570/">पीएम

मोदी ने कहा, पर्यावरण मामले में दुनिया हमें लीडर की तरह देख रही है, भारत बड़े वैश्विक विजन के साथ आगे बढ़ रहा है     

हेलमेट और मास्क की हुई जांच

यह अभियान नगर थाना क्षेत्र के बैधनाथपुर चौक, रांगा मोड़, जटाही मोड़, नंदन पहाड़ चौक, काली बाड़ी चौक, शंख मोड़, कोरियासा, बाजला चौक, शहीद आश्रम मोड़, हदहदिया पुल, टावर चौक, देवसंघ चौक, छतीसी चौक और अंबेडकर चौक पर चलाया गया. इस अभियान में वाहनों के दस्तावेजों की जांच के अलावा हेलमेट और मास्क की भी जांच की गई.

इसे भी पढ़ें- पर्यावरण">https://lagatar.in/jci-ranchi-organizes-mobile-vaccination-camp-on-environment-day/82964/">पर्यावरण

दिवस पर JCI रांची ने लगाया मोबाइल वैक्सीनेशन कैंप       

वहीं कुंडा थाना क्षेत्र में कुण्डा मोड़, उजाला चौक और ठाढ़ी मोड़ में चलाया गया. रिखिया थाना क्षेत्र में भुरभुरा मोड़, रामपुर चौक और रिखिया बाजार में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके अलावा जसीडीह थाना क्षेत्र में चकाई मोड़, रोहिणी मोड़, बसुआडीह मोड़ और टाभाघाट मोड़ में चलाया गया. इसके अलावा मोहनपुर थाना क्षेत्र में चौपा मोड़, मोहनपुर बाजार और हिन्डोलावरण मोड़ पर वाहनों की जांच की गई. इस चेकिंग अभियान में कुल 1683 वाहनों की जांच की गई और 37 संदिग्ध वाहनों को जब्त किया गया.

इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/youth-shot-dead-in-ranchis-namkum/82935/">रांची

के नामकुम में युवक की गोली मारकर हत्या       

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp