बिना पास के जाने की अनुमति नहीं
Deoghar: कोरोना गाइडलाइन के तहत अब वाहन से चलने वालों के लिए E-Pass अनिवार्य हो गया है. इसे लेकर पूरे राज्य में वाहन चेकिंग अभियान जोरों पर है. इस क्रम में देवघर पुलिस का भी चेकिंग अभियान चल रहा है. झारखंड बिहार की सीमा दर्दमारा चेक पोस्ट पर पुलिस मुस्तैदी से लगी है.
झारखंड बिहार की सीमा पर जितने भी वाहन जा रहे हैं सभी की चेकिंग हो रही है. बिना पास के किसी को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही. इसे लेकर पुलिस और चालक के बीच बहस भी हो रही है. जिनके पास नहीं बने हैं उन्हें पुलिस समझा भी रही है. कहा जा रहा है कि 10 मिनट में पास जेनरेट करवा लीजिए. हो जायेगा. उसके बाद आप जहां जाना चाहते हैं जा सकते हैं.
वेबसाइट में तकनीकी समस्या
बता दें कि इस मामले में स्थिति कुछ और है. जिस वेबसाइट पर ई-पास बनाना है, वह क्रैश हो चुका है. इसे लेकर लोग काफी परेशान भी हैं. इसमें कई तरह की समस्याएं आ रही हैं. जांच अभियान पर मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी गाड़ियों के पास की बारीकी से जांच की जा रही है. देवघर से कोई बिहार या फिर बिहार से देवघर जा रहा है, दोनों ही परिस्थिति में पास दिखाना अनिवार्य है. उसके बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है.

Leave a Comment