Search

देवघर : तीन प्रखंडों में पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान 27 मई को

Deoghar : देवघर (https://www.etvbharat.com/hindi/jharkhand/state/deoghar/preparation-for-last-phase-of-voting-in-panchayat-elections-in-deoghar/jh20220526131001184184056">(

style="color: #ff0000;">Deogahr)
- पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का मतदान जिले के तीन प्रखंडों सारठ, पालाजोरी और मारगोमुंडा में 27 मई को होंगे. 26 मई को मतदान कर्मी कुमैठा स्टेडियम स्थित डिस्पैच सेंटर से साजो-सामान लेकर रवाना हो गए. तीनों प्रखंडों में कुल 832 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 186 संवेदनशील, 491 अतिसंवेदनशील और 155 सामान्य हैं. मतदानकर्मियों के रवाना होते समय डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसपी सुभाष चंद्र जाट मौजूद थे. वोटिंग 7 बजे शुरू होगी तथा दोपहर 3 बजे तक चलेगी. तीनों प्रखंडों में कुल 2 लाख 94 हज़ार 849 मतदाता अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगे. महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 54 हज़ार 337 और पुरुष वोटरों की संख्या 1 लाख 40 हज़ार 511 है. पालाजोरी में एकमात्र ट्रांसजेंडर मतदाता भी मतगान करेगा. मतदान">https://www.jagran.com/jharkhand/deoghar-panchayat-elections-will-be-held-in-deoghar-in-three-phases-22613953.html">मतदान

के दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी. विगत चरणों के मतदान का प्रतिशत देखते हुए रिकॉर्ड वोटिंग की संभावना है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=317805&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर पहुंचे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन, बाबा मंदिर में की पूजा-अर्चना [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp