Deoghar : देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. बाबा मंदिर परिसर स्थित मंदिरों से पंचशूल उतारने की कार्रवाई शुरू हो गई है. सबसे पहले सोमवार की सुबह परिसर स्थित गणेश मंदिर का पंचशूल उतारा गया. पंचशूल के दर्शन व स्पर्श के लिए परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी प्रकार क्रमवार बाकी सभी मंदिरों से पंचशूल उतारे जाएंगे. मां संध्या मंदिर, महाकाल भैरव मंदिर, हनुमान मंदिर, मां सरस्वती मंदिर से मंगलवार को पंचशूल को उतारे जाएंगे. सबसे अंत में बाबा मंदिर व माता पार्वती मंदिर के शिखर से पंचशूल उतारे जाएंगे. महाशिविरात्रि से एक दिन पहले 25 फरवरी को फाल्गुन कृष्ण द्वादशी तिथि को पंडित गुलाब नंद ओझा के निर्देशन में पंचशूलों की विशेष पूजा की जाएगी. इसके बाद सभी मंदिरों के शिखर पर पंचशूल स्थापित किर दिए जाएंगे. मौके पर मंदिर के प्रबंधक रमेश परिहस्त, भोला भंडारी, सुबोध वर्मा आदि मौजूद थे. इस बीच देवघर एसडीओ रवि कुमार ने सोमवार को मंदिर परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने महाशिवरात्रि के दिन निकलने वाली शिव बारात की रूटलाइन में सुरक्षा समेत अन्य व्यस्थाओं व तैयारियों का जायजा लिया. उनके साथ एसडीपीओ अशोक कुमार भी थे. यह भी पढ़ें : लगातार">https://lagatar.in/continuous-impact-lock-opened-in-giridih-school-order-to-give-rice-and-money-to-children-under-mdm-item/">लगातार
इंपैक्ट : गिरिडीह के स्कूल में जड़ा ताला खुला, MDM मद में बच्चों को चावल-पैसे देने का आदेश हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
देवघर : बाबा मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी, परिसर के मंदिरों से उतरने लगे पंचशूल

Leave a Comment