Deoghar : देवघर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह केकेएन स्टेडियम में होगा. समारोह की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. स्टेडियम में शनिवार को परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया. देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी सौरभ कुमार की उपस्थिति में जिला पुलिस बल, जैप-5, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी कैडेट्स व स्कूली बच्चों ने परेड का पूर्वाभ्यास किया. सभी टुकड़ियों का नेतृत्व सार्जेंट मेजर ने किया. डीसी व एसपी ने पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण भी किया.
डीसी ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आत्मविश्वास, जोश व राष्ट्रप्रेम के साथ कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना पूरा योगदान दें. वहीं, एसपी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मीडिया से बातचीत में डीसी ने जिले के लोगों से गणतंत्र दिवस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि स्टेडियम में 26 जनवरी को राज्य के जल संसाधन व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ध्वजारोहण करेंगे. इस वर्ष परेड में सरकारी स्कूल की बच्चियों की विशेष टुकड़ी भी शामिल होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment