Search

देवघर : बाबा मंदिर में स्वर कोकिला को पुरोहितों ने दी श्रद्धांजलि

Deoghar : सुर साम्राज्ञी भारत रत्न 92  वर्षीय लता मांगेशकर के निधन पर पूरा देश मर्मांहत है. बाबा मंदिर परिसर में महान गायिका श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में पुरोहितों ने लता मांगेशकर की तस्वीर पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. पुरोहितों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए बाबा वैद्यनाथ से प्रार्थना की. सेवार्थ संस्था ने दी श्रद्धांजलि [caption id="attachment_236995" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/sevarth-sanstha-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> टावर चौक पर श्रद्धांजलि देते सेवार्थ संस्था के पदाधिकारी व सदस्य[/caption] टावर चौक पर 2 मिनट का मौन धारण कर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को सेवार्थ संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने लता की तस्वीर पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. संस्था के अध्यक्ष पवन कुमार टमकोरिया ने कहा कि मां सरस्वती की विदाई के दिन स्वर कोकिला का दुनिया छोड़कर जाना सिद्ध करता है कि उनकी गले में सरस्वती का वास था. श्रधांजलि सभा के संयोजक अजीत पाहुजा एवं चंद्र मोहन मोदी थे. श्रद्धांजलि देने वालों में संस्था के वरिष्ठ संरक्षक प्रो. रामनंदन सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार, डॉ. भारतेंदु दुबे, रीता चौरसिया, रामसेवक सिंह गुंजन, डॉ. अशोक सिन्हा, अजीत केसरी, मानस झा, प्रमोद छावछरिया समेत अन्य शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=236107&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : मिथिलांचल से आए श्रद्धालुओं ने बाबा को चढ़ाया गुलाल [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp